¡Sorpréndeme!

UGC का निर्देश, Cow Science Exam के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करें विश्वविद्यालय | वनइंडिया हिंदी

2021-02-21 172 Dailymotion

The University Grants Commission has asked vice chancellors of varsities across the country to "encourage" students to take an online voluntary national-level exam to test their knowledge on ''gau vigyan'' (cow science).

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कहा है कि वे 'गौ विज्ञान' पर होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों को स्वेच्छा से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा किया जा रहा है। कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा 25 फरवरी को होगी जिसके लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस परीक्षा में प्राथमिक विद्यालयों से लेकर माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों तथा कॉलेजों के छात्र भाग ले सकते हैं।

#CowScienceExam #CowScienceExam